इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज असम के दौरे पर हैं। अभी वह कार्बी आंगलोंग (karbi anglong) जिले के दीफू में ‘शांति, एकता व विकास रैली’ (Peace, Unity and Development Rally) को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है। इसी का नतीजा है कि पूर्वोत्तर में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं। असम में शांति स्थापित हो रही है। कभी यहां गोलीबारी और बम की आवाजें सुनवाई देती थीं, आज इस राज्य में तालियों की आवाज सुनाई दे रही हैं।
पीएम ने दीफू में संबोधन के दौरान कहा, वर्ष 2014 के बाद इस राज्य में बहुत तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा, यहां अमृत सरोवर बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इससे पहले पीएम ने कार्बी आंगलोंग (karbi anglong) में वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय व अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी। ये 1,000 करोड़ रुपए की योजनाएं हैं।
पीएम ने दीफू में योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि आज जो शिलान्यास हुआ है वे केवल इमारत का नहीं है, बल्कि मेरे नौजवानों का शिलान्यास है। उन्होंने कहा, इन सभी संस्थानों में राज्य के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार, जहां भी सत्ता पर आसाीन है वहां वह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम करती है।
पीएम मोदी आज डिब्रूगढ़ में सात कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। वह पौने दो बजे असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचकर डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल को देश को समर्पित करेंगे। इसके बाद में करीब तीन बजे मोदी डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान छह और कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : PM Modi will Visit France : मई के पहले हफ्ते में फ्रांस जर्मनी और डेनमार्क जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने…
बीसीसीआई ने पूरी टीम के लिए एक साथ यात्रा करना भी अनिवार्य कर दिया है।…
हालांकि रेज़ोल्यूशन फ़ाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यू.के. में खाद्य कीमतें ओ.ई.सी.डी.…
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के करियर की शुरुआत कई विवादों से घिरी…
India News(इंडिया न्यूज),Indore: MP के इंदौर के प्राचीन गोपाल मंदिर में शादी समारोह को लेकर…
Kis Samay Milta Hai Daan Ka Poora Fayeda: 365 दिनों में कब और किस समय किया…