दिपावली वो शूभ दिन है जिस दिन हर किसी को दीपक जला कर अपने घर के अंधेरे के साथ – साथ अपने मन के अंधेरे को खत्म करने का बराबर हक है। ऐसे में इस दिन को बेहद खास और रोशनी से भरपूर बनाने के लिए आगरा जिला कारागार के कैदियों ने कुछ अलग और खास करने की कोशीश की है । दरअसल यहां कैदी हिन्दू धर्म में पवित्र माने जाने वाले गाय के गोबर से दीया बना रहे हैं। जिसे दिपावली के दिन इस्तेमाल किया जाएगा।
जिला कारागार आगरा के अधीक्षक ने बताया, “करीब 1 लाख दीपक तैयार करने का लक्ष्य है जिसमें से 51,000 दीपक गायत्री शक्तिपीठ को और शेष दीये कैदियों से मिलने आए लोगों को दिया जाएगा।” उन्होने ने आगे बताया “ये जो दीपक कैदियों के द्वारा बनाई गई है इसका दाम बहुत कम है। इन दीपकों की कीमत प्रति दीपक 40 पैसे रखी गई है और यह पूर्ण रूप से गाय के गोबर से तैयार किए गए हैं जिसके लिए गोबर जेल में मौजूद गौशाला की गायों से मिलता है।”
बता दें 2021 की दीपावली भी आगरा के जेल में गोबर के दीपक ही जलाए गए थे। बंदियों ने गाय के गोबर से तैयार 51000 हजार दीपकों से जिला जेल को जगमग किया था। बता दें जिला-जेल प्रशासन ने पीछली बार दीपावली पर बंदियों की मदद से कारागार परिसर को गाय के गोबर के तैयार दीपकों से रोशन करने का निर्णय लिया था।जेल परिसर में बनी गोशाला में 100 से ज्यादा गोवंश हैं। परिसर में रोशनी के लिए 51 हजार दीपक बनने थे। इसके लिए तीन दर्जन से अधिक बंदियों ने दशहरा के बाद से गाय के गोबर से दीपक बनाने का काम शुरू कर दिया था। धनतेरस पर बंदियों ने 51 हजार दीपक तैयार कर लिए। दीपावली पर सभी बंदियों को यह दीपक उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने शाम को जेल के स्टाफ के साथ मिलकर अपनी बैरकों के बाहर इन दीपकों को सजाया थी।
ये भी पढ़ें – मिनिएचर कलाकार कमलेश जांगिड़ ने अपने कला से किया सबको दंग, चंदन की लकड़ी पर बनाई 1 करोड़ की मूर्ति
India News(इंडिया न्यूज) Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई छूट देने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand: उत्तराखंड में 206 सदानीरा नदियां और गदेरे सूखने के कगार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष…
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…