India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra politics: महाराष्ट्र के पूर्व CM और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने NCP में मचे बवाल को लेकर कहा कि इतने वरषों से चल रही कड़वाहट यह दर्शाती है… हो सकता है कि शरद पवार दल के संचालन में कोई गलतियां हो यह उनके घर का मामला है लेकिन पारिवारिक मतभेद होने से राज्य की राजनीति पर असर पड़ता है। बता दें रविवार ( 2 जुलाई) को अजित पवार उपमुख्यमंत्री शपथ लेकर NDA में शामिल हो गए। उनके साथ 8 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। अजित गुट के नेताओं का दावा है कि उनके साथ NCP  के 40 विधायकों का स समर्थन है।

शरद पवार ने सभी को ज़मीन से उठाकर नेता बनाया

उन्होंने कहा,  “इतने सालों से शरद पवार ने सभी को ज़मीन से उठाकर इतना बड़ा नेता बनाया और आज इस तरह की बाते कही जा रही यह दुख की बात है। जो शिंदे गुट के विधायक हैं उनमें से कुछ मंत्री बने थे जो बाकी थे वह मंत्री बनने की राह देख रहे थे लेकिन अब नाराज़ हैं। शिंदे गुट के एक मंत्री ने वापस जाने की भी बात कही थी।”

1-2 महीने के अंदर एकनाथ शिंदे के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा, “मामला NCP का अंदरूनी मामला है लेकिन राज्य की महा विकास अघाड़ी पर इसका असर पड़ेगा। यह रणनीति दिल्ली में तय हुई थी कि अजीत पवार को साथ लेना है, हमारी जानकारी है कि 1-2 महीने के अंदर एकनाथ शिंदे के खिलाफ कार्रवाई चल रही है उसमें ये निलंबित होंगे। दल-बदल कानून का उल्लंघन हुआ जिसमें बचने की उम्मीद नहीं है और यह 16 विधायक चले जाएंगे तो नए मुख्यमंत्री की आवश्यकता होगी। ऐसी स्थिति में भाजपा के अंदर अजीत पवार पर विश्वास किया गया है। महाराष्ट्र में बेहद अनिश्चिचतता की स्थिति बनी हुई है। आंकड़ा बहुत ज़्यादा है लेकिन कुर्सी के लिए हो रही खींचतान और नाराज़गी से कोई भी गुट खुश नहीं है।”

ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद पीड़ित दशमत रावत का बयान, कहा- मैं मंत्री जी से मिला और..