India News, (इंडिया न्यूज), Priyank Kharge  on Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस महामहोत्सव में आने के लिए दुनिया भर के लोगों को न्योता भेजा गया है। वहीं, बुधवार कांग्रेस की ओर से इस न्योते को ठुकरा दिया। इसी बीच शुक्रवार को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कार्यक्रम में शामिल ना होने पर सफाई देते हुए इसे राजनीतिक बताया है।

वहीं, कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, “बीजेपी को कोई काम नहीं है..जब 4 शंकराचार्य बोल रहे हैं कि राम मंदिर पूरा बना नहीं है और जिस तरीके से राम लला का प्रतिष्ठापन हो रहा है वो ठीक नहीं है। वो लोग उनकी बात क्यों नहीं मान रहे हैं।…जब शंकराचार्य नहीं जा रहें तो हमारे जाने से बीजेपी को क्या फायदा होगा।….”

मालूम हो कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीतिक, मनोरजन और व्यापार जगत से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। वहीं, इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म से जुड़े चारों पीठों के शंकराचार्य ने नहीं शामिल होने की बात कही है। वहीं कार्यक्रम में शामिल ना होने के पीछे शंकराचार्य ने अलग-अलग मत पेश किए।

Also Read: