India News (इंडिया न्यूज),  Priyanka Chaturvedi: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में धीरज साहू बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें क्लीन चिट नहीं दी जाए।

प्रियंका चतुर्वेदी का अनुरोध

प्रियंका चतुर्वेदी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार सहित अन्य पर भी हमला किया है। उन्होंने महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का जिक्र किया। चतुर्वेदी का कहना है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ चल रही ईडी और आईटी की कार्रवाई भी खत्म कर दी गई। चतुर्वेदी ने कहा कि “कांग्रेस को भ्रष्ट कहने से पहले बीजेपी को देश कुछ अहम बातों को आश्वस्त करना चाहिए। उन्हें साफ करना चाहिए की अगर कोई भी भ्रष्टाचारी भविष्य में पार्टी में शामिल होतें हैं तो उन्हें अपने पापों से मुक्त नहीं किया जाएगा।

बीजेपी का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुडे मामले को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि बंधु जवाब तो देना पड़ेगा। तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी। यह नया भारत है। यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा। भागते भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा।”

पिता के नाम पर कंपनी

Also Read: