India News(इंडिया न्यूज),NEET-UG 2024 Result: नीट परीक्षा परिणाम (NEET-UG 2024 Result) से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. कांग्रेस इसे व्यापम 2.0 बता रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नई बीजेपी सरकार ने शपथ लेते ही युवाओं के सपनों पर फिर से हमला करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का हवाला देते हुए उन पर भी हमला बोला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने सरकार से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है, नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पर शिक्षा मंत्री का अहंकारी जवाब 24 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों के आक्रोश को पूरी तरह से नजरअंदाज करता है. क्या शिक्षा मंत्री को जनता के सामने उपलब्ध तथ्य नहीं दिखते? क्या सरकार बिहार, गुजरात में की गई पुलिस कार्रवाई और पकड़े गए रैकेट को भी झूठा मानती है? क्या यह भी झूठ है कि 67 टॉपर्स को पूरे अंक मिले।
Modi 3.0: लोकसभा स्पीकर पर सस्पेंस बरकरार, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया बड़ा खुलासा-Indianews
प्रियंका इसी पोस्ट में प्रियंका ने आगे लिखा, क्या यह भी झूठ है कि 67 टॉपर्स को पूरे अंक मिले? सवाल यह है कि लाखों युवाओं और उनके अभिभावकों की अनदेखी करके सरकार सिस्टम में किसे बचाना चाहती है? क्या युवाओं के सपनों को इस भ्रष्ट परीक्षा प्रणाली की बलि नहीं चढ़ाया जाना चाहिए? क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है कि वह छात्रों और अभिभावकों की अनदेखी करने के बजाय शिकायतों को गंभीरता से देखे और कार्रवाई करे? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार, शिक्षा मंत्री और एनटीए ने नीट घोटाले को लीपापोती करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर पेपर लीक नहीं हुआ था तो बिहार में 13 आरोपियों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या पटना पुलिस ने पेपर के बदले शिक्षा माफिया और संगठित गिरोह को 30 से 50 लाख रुपये दिए जाने का पर्दाफाश नहीं किया? शिक्षा मंत्री का बयान जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा: खेड़ा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर सरकार के मुताबिक पेपर लीक नहीं हुआ था तो फिर गिरफ्तारियां क्यों की गईं? सरकार ने 24 लाख युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा है। वहीं पवन खेड़ा ने इस मामले को व्यापम 2.0 बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान छात्रों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
कल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि कांग्रेस राजनीति के लिए छात्रों के भविष्य से खेल रही है। कांग्रेस को याद दिला दूं कि सरकार ने इसी साल पेपर लीक रोकने और नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए कानून बनाया है। कांग्रेस को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इलेक्टोरल बॉन्ड की तरह नीट धांधली के आंकड़े भी सार्वजनिक हो.., NEET विवाद में कांग्रेस का बयान
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…