India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi भिलाई में एक जनसभा के संबोधन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता जागरुक तब भी थी और जनता जागरुक अब भी है लेकिन अब जनता के जज़्बात का इस्तेमाल हो रहा है। धर्म, जाति की बातें होती हैं और इसमें इनका राजनीतिक इस्तेमाल होता है और जब यह होता है तो आप नहीं पूछेंगे कि तुमने मेरी सड़क क्यों नहीं बनाई…?
भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “मैंने सुना कि प्रधानमंत्री मोदी धान खरीदी का श्रेय लेते हैं। मैं पूछती हूं कि अगर मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ का धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान धान 1200-1400 रुपए में क्यों बेच रहे हैं? वहां तो उनकी ही सरकार है। आवारा पशु से लोग परेशान हैं। अपनी खेती की रखवाली के लिए लोगों को पूरी रात खेत में बैठना पड़ रहा है। हमने यह समस्या छत्तीसगढ़ में हल की है।”
ये भी पढ़ें –
- Lalan Singh Lok Sabha Speech: Women Reservation के बहाने ललन सिंह का BJP पर तंज, बोले- Bihar से सीखो
- Deoband News : एटीएस ने सहारनपुर जनपद में दी दस्तक, घर से उठाया एक संदिग्ध, मिले अहम सबूत