होम / Priyanka-Kamalnath: मध्य प्रदेश में 50% कमीशनखोरों की सरकार काम कर रही है…. हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई: अरुण यादव

Priyanka-Kamalnath: मध्य प्रदेश में 50% कमीशनखोरों की सरकार काम कर रही है…. हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई: अरुण यादव

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : August 13, 2023, 9:53 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka-Kamalnath: मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व सीएम कमल नाथ और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि राज्य में 50% कमीशनखोरों की सरकार काम कर रही है। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई। इसे लेकर उन्होंने मेरे, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पहले हम गोरों से लड़े थे अब हम इनके खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे।

प्रियंका गांधी का ट्वीट

दरअसल, बीते शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने एक वायरल चिट्ठी को शेयर किया था। जिसमें लिखा था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है। इसी चिट्ठी के बदलौत प्रियंका गांधी ने भाजपा सराकर पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि ‘‘कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है। कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी।’’

कमलनाथ का ट्वीट

वहीं प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा कि ‘आदरणीय प्रियंका जी आपने मध्य प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के दानव को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश की जनता किस तरह सत्ताधारी पार्टी की कमीशन और लूट का शिकार बन रही है। मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर भगवान महाकाल के परिसर के निर्माण तक में 50% से अधिक कमीशन का घोटाला किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में घोषणावीर नटवरलाल की सरकार है जो “पैसा दो, काम लो” के सिद्धांत पर चल रही है।’

ADCP ने दी जानकारी

बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जिला समेत कुल 41 जिलों में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इस मामले को लेकर इंदौर के ADCP राम सनेही मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट शेयर किया गया है। जिससे की बीजेपी के नेताओं की छवि खराब हो रही है। अभी इस मामले की जांच की जा री है। त्थयों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस ज्ञापन में प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत कई कांग्रेसी नेताओं का उल्लेख किया गया है।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi ने कोझिकोड के कोडेनचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की रखी आधारशिला 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT