India News (इंडिया न्यूज़), Project Naman: भारतीय सेना द्वारा मंगलवार को पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए ‘प्रोजेक्ट नमन’ को शुरू किया गया है। इस परियोजना के तहत पूर्व सैनिकों और शहीद सैन्य कर्मियों के परिजनों के लिए सुविधा और शिकायत के निवारण केंद्र को स्थापित की जाएगी। इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि, इस तरह का पहला केंद्र जल्द ही दिल्ली के छावनी में भी स्थापित किया जाएगा।
बता दें कि, भारतीय सेना के पूर्व सैनिक निदेशालय (एडजुटेंट जनरल ब्रांच) ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में यह ‘प्रोजेक्ट नमन’ के लिए एचडीएफसी बैंक और सीएसई ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता भी किया है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने भी एक बयान में कहा कि, इस परियोजना में सेना के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए सुविधा और शिकायत के निवारण केंद्र को स्थापित करना शामिल है। इसमें एक कॉमन सर्विस सेंटर भी होगा जो पूर्व सैनिकों और शहीद सैन्य कर्मियों के परिजनों को सुविधाएं प्रदान करेगा।
यह सभी सेवाओं की पेशकश की जाएगी और दिग्गजों, परिजनों और आश्रितों के स्पर्श पोर्टल पर पेंशनभोगियों के खातों को अपडेट करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। वहीं अधिकारियों ने कहा कि, परियोजना के दूसरे चरण में, पूरे देशभर में विभिन्न सैन्य स्टेशनों पर 13 और केंद्र स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़े
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…