इंडिया न्यूज, बेंगलुरू, (Protest Against Killing Of BJP Worker) : एबीवीपी ने भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेट्टारू की हत्या के विरोध में गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयमहल इलाके में ज्ञानेंद्र के आवास के अंदर घुसने की भी कोशिश की। इसके साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग की। हालांकि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ एबीवीपी सदस्यों को हिरासत में भी लिया गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान आवास पर नहीं थे गृह मंत्री
विरोध प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र आवास पर नहीं थे। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दूसरी ओर विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस आक्रोश ने उनकी आंखें खोलने का काम किया है। प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी सदस्यों ने पीएफआई, एसएफआई जैसे सांप्रदायिक संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
जन आक्रोश ने मेरी आंखें खोलने का किया है काम
गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस जन आक्रोश ने मेरी आंखें खोलने और मेरा ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाए बिना शांति स्थापित करना संभव नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गृह मंत्री के आवास के सामने अचानक हुए विरोध प्रदर्शन की सूचना नहीं मिलने पर डीजीपी प्रवीण सूद और राज्य के खुफिया प्रमुख बी दयानंद को कड़ी फटकार लगाई है। यही नहीं उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की जांच में पुलिस की विफलता पर भी सवाल उठाया।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल
ये भी पढ़े : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट
ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub