इंडिया न्यूज, भोपाल।
Pump Owner Distributed Free Petrol फेस्टिवल सीजन में जहां पेट्रोल के दाम आसमान छू को रहे हैं। वहं भोपा में एक शख्स ने अपनी खुशी का इजहार फ्री पेट्रोल डालकर किया। जी हां! मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में यहां पर पेट्रोल पंप मालिक राजेंद्र सैनानी ने अपने परिवार में गुड़िया पैदा होने की खुशी में लोगों को फ्री पेट्रोल बांटा। उन्होंने 13 से 15 अक्टूबर तक तीन दिन सुबह 9 बजे, 11 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक पांच से 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल देने की स्कीम चलाई
मूक बधिर भतीजी ने दिया गुड़िया को जन्म (Pump Owner Distributed Free Petrol)
बैतूल के पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी (राजू) के बड़े भाई स्व.गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक बधिर है। कई साल पहले शिखा के पिता गोपालदास का बीमारी के बाद निधन हो गया था। तब से राजेन्द्र सैनानी ने ही शिखा की परवरिश की। झाबुआ में ब्याही शिखा के पति भी मूकबधिर हैं। 9 अक्टूबर को शिखा ने बैतूल के अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। मूक बधिर दंपत्ति की गोद में किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल हो गया।
अनोखी स्कीम (Pump Owner Distributed Free Petrol)
इस खुशी को दोगुना करने के लिए ही बैतूल के इटारसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सैनानी ने तीन दिन तक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पेट्रोल मुफ्त उपलब्ध कराने का एलान किया। इस योजना के तहत उपभोक्ता 100 रुपये के पेट्रोल पर पांच प्रतिशत और 200 से 500 रुपये के पेट्रोल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल ले सकते हैं। सैनानी के इस कदम की लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।
Read More : Petrol And Diesel Prices Increased Again फेस्टिवल सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें
Connect With Us : Twitter Facebook