Pune Bomb Blast Call: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार रात पुणे रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी भरे कॉल के बाद पुणे रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुणे और कामशेट दो रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे मिली।
धमकी के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस
बता दें कि शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बम की खबर मिलने पर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उघर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर लोगों को स्टेशन से बाहर निकाला।
डॉग स्क्वायड ने शुरू किया तलाशी अभियान
जानकारी दे दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर संभाला। जिसके बाद बम की तलाशी अभियान डॉग स्क्वायड के जरिए तेजी से शुरू कर दिया गया। हालांकि पुलिस को सर्च ऑपरेशन में कुछ भी नहीं मिला है।
Also Read: Shraddha Murder Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आरी से काटी गईं श्रद्धा की हड्डियां