India News (इंडिया न्यूज), Pune Road Accident : पुणे के वाघोली इलाके में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर एक डंपर ने तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया। ये हादसा तब हुआ, जब तीनों बच्चे सड़क के किनारे सो रहे थे। हादसे के बाद पता चला कि डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार को रात 12:30 बजे के आसपास केसनंद फाटा इलाके के पास हुई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में छह और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था जब उसने रास्ते के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में मरने वालों में 1 साल का वैभव रितेश पवार, 2 साल का रितेश वैभव पवार, 3 साल का रिनेश नितेश पवार शामिल हैं।

‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?

घायलों का चल रहा इलाज

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सस्सून अस्पताल में भर्ती कराया। लिस की प्रारंभिक जांच में फिलहाल पता चला है कि दुर्घटना के समय डंपर ड्राइवर शराब नशे में था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि आगे की जांच अभी जारी है। पुलिस के मुताबिक घायल हुए लोगों में ज्यादातर अमरावती के प्रवासी मजदूर थे और काम के सिलसिले में पुणे आए थे।

तेज रफ्तार ने ली बच्चे की जान

वाघोली इलाके में हुई इस दुर्घटना के अलावा मुंबई के वडाला इलाके में भी 19 साल के युवक ने तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार साल के बच्चे की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी भूषण गोले को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मुताबिक से हादसा भूषण गोले ने हुंडई क्रेटा को पीछे की ओर ले जाते समय यह दुर्घटना अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि गरीब मजदूर के बेटे की मौत हो गई।

अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ ‘क्रूरता’