India News

Puneet Issar Birthday: जब अमिताभ बच्चन की वजह से पुनीत इस्सर को बैठना पड़ गया था घर…

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Puneet Issar Birthday : बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक पुनीत इस्सर ( Puneet Issar ) आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अमृतसर के पंजाब में जन्म लिया था। पुनीत इस्सर ने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। लेकिन अभिनेता को फैंस आज भी उनके दुर्योधन के किरदार के लिए याद करते हैं, जो उन्होंने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में निभाया था। पुनीत इस्सर ने इस किरदार को बेहद ही शानदार तरीके से निभाया। पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड में 80 के दशक में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘कूली’ साल 1983 में रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने खलनायक का रोल निभाया और स्क्रीन पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से पंगा लिया। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी वजह से वह जेल तक पहुंच गए थे। तो आज उनके बर्थडे के मौके पर बताते हैं मजेदार किस्सा।

काम मिलना हो गया था मुश्किल

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान मुक्का लगने की वजह से उनकी पसली में काफी चोट आई थी। बता दें ये मुक्का किसी और ने नहीं, बल्कि पुनित इस्सर ने मारा था। हालांकि, ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया था। लेकिन इस वजह से बात बिग बी की जान पर आगई थी। ऐसे में तमाम लोग खासतौर से बिग बी के फैंस पुनीत से नफरत करने लगे थे। इसी घटना के बाद करीब चार सालों तक उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया था, और घर ही बैठना पड़ा था।

‘दुर्योधन’ का किरदार निभाने के लिए एक्टर को खूब पापड़ बेले ने पड़े

पुनीत इस्सर ने अपना करियर बचाने के लिए और ‘दुर्योधन’ का किरदार निभाने के लिए काफी पापड़ बेले थे। उन्होंने स्टंटमेन की गैरमौजूदगी में खुद स्टंट किए, ‘भीम’ के किरदार में पुनीत से खूब मार भी खाई, ‘कुली’ घटना के बाद लोगों ने उन्हें खूब सुनाया।

ये भी पढ़ें – Tiger 3 Advance Booking: धड़ाधड़ बिक रही हैं ‘टाइगर 3’ की टिकटें, इतने करोड़ का आंकड़ा किया पार

Deepika Gupta

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago