India News (इंडिया न्यूज), Delhi Model Town Suicide Case: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, मृतक का नाम पुनीत खुराना है। उसकी शादी 2016 में हुई थी और तलाक का केस चल रहा था। इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि, पत्नी से परेशान होकर पुनीत ने आत्महत्या की है। मृतक के परिवार के मुताबिक पुनीत ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। दोनों के बीच बिजनेस को लेकर चर्चा हुई थी। अब इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि, यह फोन कॉल 31 दिसंबर की सुबह 3 बजे की है।
इस बातचीत के दौरान पत्नी पुनीत को कहती है कि, ये बताओ रात को 3 बजे कॉल कॉल क्यों कर रहे हो? इसके जवाब में पुनीत कहता है कि, चाहिए क्या वो बताओ, बाकी जो करना है वो करो, इस तरह बातों का सिलसिला चलता है अंत में पत्नी कहती है कि, सामने आएगा तो चांटा मारूंगी, तुझे देखना ही नहीं मुझे लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदे नहीं करने हैं।
पुनीत ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी को फोन किया था। इस मामले को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, कारोबार में घाटे के एंगल से घटना की जांच की जा रही है। मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में 31 दिसंबर की शाम पुनीत खुराना नाम के कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी। पुनीत की शादी साल 2016 में हुई थी। पुनीत ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। फोन पर बिजनेस को लेकर चर्चा हुई थी। आपको बता दें कि पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का कारोबार था और दोनों इसमें पार्टनर थे। पत्नी ने कहा कि, हमारा तलाक का केस चल रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कारोबार से अलग हो जाऊंगी।
मृतक के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इस आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग उसकी पत्नी ने अपने एक रिश्तेदार को भेजी थी। पुलिस ने पुनीत का फोन बरामद कर लिया है और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि, शख्स ने आत्महत्या करने से पहले कोई वीडियो या पोस्ट नहीं किया था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक के फोन की भी जांच की जा रही है, जो सबूत आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में ये जानकारी भी सामने आ रही है कि, पुनीत ने आत्महत्या करने से पहले एक घंटे का वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो में पुनीत ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता द्वारा किए गए उत्पीड़न का पूरा ब्योरा दिया है। परिवार वालों का आरोप है कि, मनिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, पुनीत और मनिका के परिवार शादी से पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। पुनीत के पिता ने ये दावा किया है कि, उन्होंने रोहिणी में अपनी प्रॉपर्टी बेचकर मनिका के पिता को 1.65 करोड़ रुपए का लोन दिया था। शादी के बाद पुनीत और मनिका ने एक कैफे शुरू किया था, लेकिन वह भी कुछ दिनों बाद बंद हो गया। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी से मिले कुछ पैसे भी कैफे में इस्तेमाल किए गए।
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र के…