इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Punjab Assembly Election Date Extended पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर के चुनाव की तिथि अभी हाल ही में तय की गई थी, जिसमें अब पंजाब में विधानसभा चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि पंजाब में अब मतदान 14 फरवरी को न होकर 20 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी और 1 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
बता दें कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिस कारण इस जयंती को मनाने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्म स्थान काशी के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए चले जाते हैं। जिस कारण सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि पंजाब में होने वाले चुनावों की तारीख में बदलाव किया जाए। करीब 20 लाख आबादी को मतदान करने में परेशानी थी।
16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645 वीं जयंती मनाई जाएगी। लाखों लोग उनके जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के बनारस में सीर गोवर्धनपुर जाते हैं। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से जाना शुरू हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटते रहेंगे। ऐसे में वह मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
पंजाब चुनाव की तिथि टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने कहा कि यह तारीख 20 फरवरी घोषित की जानी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पत्र लिखा था कि चुनाव को फिलहाल आगे किया जाए वहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव की तिथि आगे करने की मांग की थी।
Read More : UP Assembly Election 2022 कांग्रेस के 125 प्रत्याशियों की सूची जारी
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…