इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़।

Punjab Assembly Election Ticket पंजाब में विधानसभा चुनावों में हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और पंजाब के बलबीर सिंह राजेवाले के बीच टिकट बंटवारे को लेकर तनातनी हो गई है। चढ़ूनी राजेवाल से 25 टिकट देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन बलबीर राजेवाल ग्रुप गुरनाम खेमे को केवल 9 ही सीटों पर टिकट देने की बात कह रहा है।

Read More: UP Assembly Elections  बीएसपी प्रमुख ने किया चुनाव लड़ने से इंकार,  बिना गठबंधन 403 सीटों पर लड़ेगी बसपा

मतदान से पहले घमासान Punjab Assembly Election Ticket

Punjab Assembly Election Ticket पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मोहरे फिट करने में लग गई हैं। वहीं किसान आंदोलन के बाद किसानों द्वारा बनाई गई दो राजनीतिक पार्टियां अब सीटों के बंटवारे के लिए आमने सामने आती नजर आ रही हैं। बता दें कि गुरनाम चढूनी अपनी संयुक्त संघर्ष पार्टी के बैनर तले 25 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं। लेकिन बलबीर राजेवाल की अगुवाई वाले पंजाब के 22 किसान संगठनों को मिला कर बनाई गई संयुक्त समाज मोर्चा का मानना है कि चढूनी को सिर्फ 9 ही टिकट दी जाएं।

(Punjab Assembly Election Ticket)

Read More: BJP Central Election Committee Meeting बागियों ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन

Connect With Us : Twitter Facebook