इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़।
Punjab Assembly Elections देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 14 फरवरी को पंजाब विधानसभा के लिए मतदान होगा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी का गठन कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने चुनावों को लड़ने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। बता दें कि पहले चुनाव घोषणापत्र कमेटी की कमान सांसद प्रताप सिंह बाजवा को दी गई थी। लेकिन अब डॉ. अमर सिंह को इस कमेटी का संयोजक बना दिया गया है।
इस प्रकार की कांग्रेस ने तैयारी Punjab Assembly Elections
Punjab Assembly Elections पंजाब के विधानसभा चुनावों के लिए डॉ. अमर सिंह को कमेटी संयोजक बनाया गया है वहीं वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार कमेटी (Manifesto Committee) में जयवीर शेरगिल, ओपी सोनी, केके अग्रवाल, राणा गुरजीत सिंह, मंजू बंसल, सुरिंदर कुमार डावर, ले. ज. जेएस धालीवाल, रमन सुब्रमण्यम, राहुल आहूजा, अमित विज, एलेक्स पी सुनील, हरदयाल कंबोज, सुशील कुमार रिंकू, जसलीन सेठी, अशोक चौधरी, विजय कालरा, सुरजीत सिंह को बतौर सदस्य बनाया गया है।
रवनीत बिट्टू होंगे कैंपेन कमेटी के संयोजक Punjab Assembly Elections
Punjab Assembly Elections कैंपेन कमेटी (Campaign Committee) की कमान सुनील जाखड़ को सौंपते हुए रवनीत सिंह बिट्टू को इसका संयोजक बनाया गया है। वहीं अमरप्रीत सिंह लाली को कमेटी का सहप्रभारी बनाया गया है। कमेटी के सदस्यों में विजय इंदर सिंगला, हरदीप सिंह किंगड़ा, भारत भूषण आशु, जुगल किशोर शर्मा, श्याम सुंदर अरोड़ा, जत्थेदार चरण सिंह, समरत ढींगरा राजकुमार वेरका, गुलाम हुसैन, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, परगट सिंह, राजिंदर बेरी, योगेंद्र पाल ढींगरा, कुशलदीप सिंह ढिल्लों, केके बावा, नवजोत दहिया, इमेन्युल रहमत मसीह, देवेंद्र सिंह गरचा, बलबीर सिद्धू, संदीप संधू व दुर्लभ सिंह को शामिल किया गया है।
(Punjab Assembly Elections)
Connect With Us : Twitter Facebook