Punjab Election 2022 : Navjot Sidhu And Controversy, One Coin, Two Sides
इंडिया न्यूज, अंबाला:
Punjab Election 2022 : आज मंगलवार को अचानक पंजाब में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू का इस्तीफा देना राजनीति में रुचि रखने वालों को चौंका गया। राजनीतिक पंडित इसे सरकार में उन्हें त्वज्जों नहीं मिलने और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का दिल्ली पहुंचने के एंगल से भी देख रहे हैं। यहां हम बताते चलते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू का विवादों से पुराना नाता है। उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान के दौरे पर जाना इसी मामले की शुरुआत मात्र थी। आइए एक नजर डालते हैं पुराने विवादों पर…।
नवजोत सिद्धू जब भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे तब भी अपने जूनियर मनोज प्रभाकर को थप्पड़ मारने, 1996 में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से नाराज होकर इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ कर स्वदेश लौटने, पाकिस्तान के साथ मैचों के दौरान पाक खिलाड़ियों को पीटने के लिए मैदान में ही उलझने के कई मामले चर्चा में आते रहे। आमिर सोहेल और वकार यूनुस से सिद्धू के मैदान पर ही लड़ने की घटना को क्रिकेट प्रेमी आज भी नहीं भूले हैं।
अमृतसर से सांसद रहते 1988 में उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई, हालांकि इस साल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उन्हें ?6000 का जुमार्ना लगाते हुए सजा से बरी कर दिया।
टीवी पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में एक अश्लील चुटकुला सुना कर सिद्धू में मुसीबत मोल ले ली थी। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के एक वकील ने सिद्धू के खिलाफ अदालत में शिकायत भी दाखिल की थी।
सिद्धू का एक विवाद उनके महकमे के कामकाज में पत्नी नवजोत कौर के दखल देने और सस्पेंड किए गए एक सेनेट्री इंस्पेक्टर की बहाली का भी है। सिद्धू ने अवैध निर्माण में मदद करने के आरोप में जिस इंस्पेक्टर संजीव कालिया को सस्पेंड किया था, नवजोत कौर ने उसको फिर से महकमे में बहाल करवा दिया।
क्रिसमस डे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में ईसाइयों को नीचे गिराएगा उनकी आंख निकाल ली जाएगी। इसके साथ ही सिद्धू का कहना है कि पंजाब में किसी को भी त्योहार में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यहां पर हर धर्म के व्यक्ति को अपने धर्म के अनुसार त्योहार मनाने का पूरा हक है।
सिद्धू पर स्टार इंडिया ने आरोप लगाते हुए अदालत में गुहार लगाई कि उन्होंने उसके साथ किए गए 22.5 करोड़ रुपये के अनुबंध का उल्लंघन किया है। 2013 में स्टार इंडिया ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ क्रिकेट कॉमेंट्री करने के लिए तीन साल का अनुबंध किया था। इसमें उन्होंने एक्सक्लूसिव आॅब्लिगेशन की शर्त पर यह अनुबंध स्वीकार किया था। सिद्धू ने 2014 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में स्टार इंडिया के लिए कॉमेंट्री न करते हुए प्रतिद्वंद्वी चैनल पर कॉमेंट्री की थी।
पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू का अक्खड़ और अड़ियल रवैया एक बार फिर देखने को मिला। वे अपने डिपार्टमेंट और लोकल बॉडी की एक आॅफिशियल मीटिंग में अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को साथ ले कर गए। इस मीटिंग में ना सिर्फ नवजोत कौर सिद्धू शामिल हुईं, बल्कि उन्होंने तमाम अधिकारियों को ब्रीफिंग और इंस्ट्रक्शन भी दिए। जब नवजोत सिद्धू से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो मेरी अर्द्धांगिनी है और मेरे साथ हर मीटिंग में मौजूद रहेंगी और इससे अगर किसी को कोई भी दिक्कत है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य सरकार ने तोहफा देते हुए उनके बेटे करन को पंजाब सरकार में असिस्टेंट एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया। इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को पंजाब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरपर्सन नियुक्त किया जा चुका है। इसके बाद एक बार फिर विवाद गर्माने लगा था।
Also Read : शिमला से सोनिया-राहुल के दिल्ली पहुंचने से पहले ही आ गया सिद्धू का इस्तीफा
आयकर विभाग ने नवजोत सिंह सिद्धू के दो खातों को सीज कर दिया, तब भी वे चर्चा में आए। आरोप था कि सिद्धू ने कई चीजों में पूरा टैक्स अदा नहीं किया है। इसमें 2014-15 के रिटर्न में सिद्धू ने जो खर्चे दिखाए हैं उनके बिलपेश नहीं किए थे। रिटर्न में सिद्धू ने कपड़ों पर 28 लाख, यात्रा पर 38 लाख से ज्यादा, फ्यूल पर करीब 18 लाख, स्टाफ की सैलरी पर 47 लाख से ज्यादा का खर्च दिखाया है। हालांकि, सिद्धू ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि मेरा इनकम टैक्स पूरी तरह से सही है। लेकिन विभाग की तरफ से सिद्धू को 3 नोटिस जारी किए गए और 14 फरवरी को उसके दो खाते सीज कर 58 लाख रुपए की रिकवरी की गई।
हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पाक आर्मी चीफ से गले मिलने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। आर्मी चीफ से गले मिलने पर बवाल थमी ही नहीं था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ सिद्धू के बैठने पर भी सियासत गर्म हो गई। नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में पहली कतार में पीओके राष्ट्रपति के साथ बैठाया गया था। बता दें कि पीओके को भारत अपनी मान्यता नहीं देता है।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर पंजाब के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। विवाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के बाद बढ़ा। पूरे घटना क्रम को लेकर सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…