पंजाब के लुधियाना की बस्ती जोधेवाल के पास एक धागा फैक्ट्री में आज (सोमवार) की सुबह आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया इस घटना में किसी को नुकसान होने की सूचना नहीं है आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होने आग पर काबू पाया लेकिन धागा बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का ऊन जलकर स्वाहा हो गया।

इस फैक्ट्री से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ गई, इस आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया इसके साथ ही भीषण आग की लपटें पास की फैक्ट्री के लोगों तक पहुंचने लगीं वहीं एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया लेकिन अभी तक आग लगने का कारण सामने नही आ पाया है।

फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर लगी थी आग

न्यू शक्ति नगर की गली नंबर 8 स्थित श्रीराम मूल ट्रेडर्स फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर आग को देख देख लोगों ने फोन पर इसकी सूचना उसके मालिक नीरज गोयल को दी इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी आग की घटना की जानकारी मिलते ही टिब्बा थाने और बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस मौके पर आ गई पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल से भीड़ को हटाया घटनास्थल पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं।

ये भी पढ़े- Gold Price Today: लगातार सोने की कीमतों में फिर से तेज गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत