India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, PBKS VS RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स आज (15 मई) को आमने-सामने हैं। मुकाबला असम के गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ दिए गए 145 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के कप्तान सैम करन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
145 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में महज 6 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (6 रन) पवेलियन लौट गए। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। परंतु आखिरी के ओवरों में कप्तान सैम करन ने 63 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाया। इनके अलावा राइली रूसो- 22 रन, शशांक सिंह- 0 रन, जॉनी बेयरस्टो- 14 रन, जितेश शर्मा- 22 रन, आशुतोष शर्मा- 17 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट अपने नाम किए।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुवात बेहद धीमी रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन की पारी खेली। संजू सैमसन और टॉम कोहलर कैडरमोर ने 18-18 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। रोवमैन पोवेल ने 4 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर दोनावन फेरेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो सैंम करन,राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटके।
पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी है। सैम करन ने ध्रुव जुरेल को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया। जुरेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
08:37 PM, 15-MAY-2024
रियान पराग और अश्विन के बीच चल रही साझेदारी को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तोड़ा। अर्शदीप ने अश्विन को आउट किया जिससे रियान के साथ चौथे विकेट के लिए हुई उनकी साझेदारी टूट गई। राजस्थान को इस तरह चौथा झटका लगा।
08:09 PM, 15-MAY-2024
राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है और राहुल चाहर ने सलामी बल्लेबाज कैडमोर को आउट कर उसे तीसरा झटका दिया है। कैडमोर 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान ने महज 42 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं।
08:04 PM, 15-MAY-2024
नाथन एलिस ने कप्तान संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। सैमसन एलिस की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमा बैठे। सैमसन 15 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
सैम करन ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। यशस्वी चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडरमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट सबः नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज, कुलदीप सेन, दोनावन फेरेरा।
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर कैडरमोर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। पंजाब ने नाथन एलिस और हरप्रीत बराड़ को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
असल में इंग्लैंड की रहने वाली फटोर को 31 साल की उम्र में ड्रग स्मगलिंग…
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…