इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Punjab National Bank : यदि आपको भी पेंशन अभी तक नहीं आई है तो परेशान न हो। क्योंकि Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये यह जरूरी बात बताई है कि आपकी पेंशन नहीं आई है तो इसका एक कारण जीवन प्रमाण पत्र हो सकता है। जब तक आप जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाएंगे आपकी पेंशन तब तक नहीं आएगी ।
आखिर क्यों है जरूरी जीवन प्रमाण पात्र
जीवन प्रमाण पत्र के जरिए बैंक को ये बताना होता है कि पेंशनधारक जिंदा है। यूं समझ लीजिए कि ये जिंदा होने का सबूत है। अगर आपने ये जानकारी नहीं दी तो पेंशन भुगतान में दिक्कत हो सकती है। (Punjab National Bank )
Also Read : What is Tokenization जानिए इसका ऑनलाइन लेन-देन पर कैसे पड़ेगा असर
ट्वीट कर दी जानकरी
घर से करा सकते हैं पिक
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा जानकारी दी गई कि घर से प्रमाण पत्र पिक कराने की डेडलाइन 31 जनवरी 2022 तक है। DSB App डाउनलोड कर आप जीवन प्रमाण पत्र घर से पिक करा सकते हैं। और इसमें सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे भी नहीं देने होंगे । (Punjab National Bank )
अधिक जानकारी के लिए करें ये काम
पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डोरस्टेप सुविधा के लिए निकटतम शाखा में जाकर या टोल फ्री नंबर 1800 180 2222/0120 249 0000 या कॉर्पोरेट कार्यालय संख्या 011-28757339 पर कॉल करना होगा।
Punjab National Bank
Also Read : Call Data Records सरकार का कॉल रिकार्ड्स को लेकर फैसला
Also Read : Whatsapp Web Privacy में हुआ बदलाव, मिलेंगे ये नए फीचर्स
Also Read : HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ Disney+ Hotstar जल्द पेश कर सकता है दो नए प्लान्स
Also Read : Netflix New Plans नेटफ्लिक्स ने जारी किए नए प्लान्स, 149 से होगी शुरुआत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube