Punjab National Bank
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी सेविंग्स अकाउंट धारकों की जमा पूंजी पर ब्याज में कटौती कर लोन धारकों को राहत देने का मन बना चुका है। अगर आपका बचत खाता भी पीएनबी में है तो यह खबर आपके लिए अहम है। क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर रहा है।
ऐसे में अब कार, होम व एजुकेशन लोन लेने वालों को राहत मिलनी तय मानी जा रही है। पंजाब नेशनल बैंक के नए नियमों के मुताबिक जिन ग्राहकों के खाते में जमा पूजीं 10 लाख रुपए से कम है उन्हें बैंक अभी तक 2.90 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देता आ रहा था उसे अब घटा कर सालाना 2.80% कर दिया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के अनुसार अगले महीने एक दिसंबर से जिन खातों में बचत राशि 10 लाख रुपए से कम है, उन लोगों को अब . 10 प्रतिशत की कटौती कर ब्याज दिया जाएगा। मतलब पहले 10 लाख की बचत राशि वालों को 2.90 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाता था। लेकिन 1 दिसंबर 2021 से उन्हें 2.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। वहीं 10 लाख रुपए से अधिक जमापूंजी के लिए 2.85 प्रतिशत के अनुसार ब्याज देने की प्लानिंग बैंक ने बना ली है।
होम, एजुकेशन, कार व पर्सनल लोन लेने वालों के लिए राहत भरी खबर है कि पीएनबी बैंक ने यहां भी ब्याज दरों में कटौती की है। बता दें कि बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधार दर को 5 आधार अंकों से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दी है। रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 8 नवंबर को घटा दिया है, पहले यह 6.55 प्रतिशत थी वहीं अब यह दर घटाकर 6.50 फीसदी कर दी गई है। ऐसे में अब पर्सनल लोन से लेकर कार, होम, व एजुकेशन लोन सहित अन्य कर्ज भी सस्ते हो जाएंगे।
Also Read : यूपी के 9 रेलवे स्टेशन और 7 प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…