होम / Punjab Police Intelligence Wing के मुख्यालय पर 80 मीटर दूर से किया गया हमला

Punjab Police Intelligence Wing के मुख्यालय पर 80 मीटर दूर से किया गया हमला

India News Desk • LAST UPDATED : May 10, 2022, 11:34 am IST

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) स्थित पुलिस इंटेलिजेंस विंग (Police Intelligence Wing) के मुख्यालय (headquarter) पर करीब 80 मीटर दूर से हमला किया गया है। कल देर रात हुए कार्यालय के फ्रंट साइड में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए विस्फोट से दफ्तर के कांच टूट गए हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि टेरर एंगल से भी भी मामले की जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि मुख्यालय की इमारत के बाहर से ही यह हमला किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की शरारत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं।

जानिए क्या कहते हैं पंजाब के डीजीपी

पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा है कि कम दूरी से यह हमला किया गया है और इस संबंध में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, हमले से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वारदात के बाद चंडीगढ़ व मोहाली सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके अलावा समूचे पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां मोबाइल टावर व इंटेलिजेंस कार्यालय के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

दफ्तर के घूमती दिखी स्विफ्ट कार, एनआईए भी सक्रिय

जानकारी के अनुसार हमला जब हुआ, उस समय इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय के बाहर एक स्विफ्ट कार घूमती दिखी है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के लिए इसी कार का इस्तेमाल किया गया है। यह कार वारदात के बाद गायब हो गई है। कार में दो संदिग्धों के होने की जानकारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी सक्रिय हो गई है। जांच के मकसद से एनआईए की एक टीम मोहाली आ रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला, रॉकेट लॉन्चर से दागा ग्रेनेड

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT