India News (इंडिया न्यूज़), नवीन निशांत, Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने वर्ष 2023 के लिए खेल नीति जारी की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट द्वारा पास की गई नयी खेल नीति से जुड़ी जानकारियों को आज पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जारी किया.
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया की राज्य सरकार की नयी खेल नीति में खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम की घोषणा की गई है तो वही कोचों के लिए अवार्ड और खिलाड़ियों के लिए नौकरियों का रास्ता साफ किया गया है.राज्य के हर गाँव में खेल नर्सरी बनाने से लेकर स्टेट लेवल तक अत्याधुनिक सहूलियतओं के साथ स्पोर्ट्स सैंटर बनेंगे.मीत हेयर ने बताया कि ओलम्पिक खेलों के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं की मौजूदा इनाम राशि क्रमवार 2. 25 करोड़, डेढ़ करोड़ रुपए और एक करोड़ रुपए से बढ़ा कर क्रमवार 3 करोड़, 2 करोड़ और एक करोड़ करने का फ़ैसला किया गया है.इससे पहले करीब 25 खेल और पदक विजेताओं को नकद इनाम मिलते थे जबकि अब इनकी संख्या बढ़ा कर 80 से अधिक कर दी गई है.
मीत हेयर ने आगे बताया कि पदक विजेता बेहतरीन खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के लिए तैयार किये विशेष काडर में 500 पोस्टों की व्यवस्था की गई है जिनमे 40 डिप्टी डायरैक्टर, 92 सीनियर कोच, 138 कोच और 230 जूनियर कोच शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में 2017 कोचों के मुकाबले पंजाब में सिर्फ़ 309 कोच हैं और नयी खेल नीति के अनुसार अब पंजाब में 2360 कोच हो जायेंगे.खिलाड़ियों की तरह कोचों और प्रमोटरों के लिए पहली बार अवार्ड शुरू करने का फ़ैसला किया गया है.मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के कोचों को अब ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर कोच अवार्ड मिलेगा जिसमें 5 लाख रुपए इनाम राशि, ट्राफी और बलेज़र शामिल होगा. इसी तरह खेल को प्रमोट करने वाली कोई भी निजी संस्था या व्यक्ति के लिए मिल्खा सिंह अवार्ड फॉर स्पोर्टस प्रमोटरज़/ आर्गेनाइजेशन शुरू किया जा रहा है जिसमे इनाम राशि में 5 लाख रुपए, ममैंटो, बलेज़र और सम्मान पत्र शामिल होगा.मीत हेयर ने आगे बताया कि सभी उम्र वर्गों और फिजिकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुये गाँव स्तर पर स्थानीय ज़रूरतों को देखते हुये खेल मैदान स्थापित किये जाएंगे. कुल बजट की 25 प्रतिशत वन टाईम मैचिंग ग्रांट ( अधिकतम 10 लाख रुपए प्रति गाँव) देने की व्यवस्था होगी. इसी तरह बेहतर कोचिंग, खेल समान और रिफरैशमैंट वाली कलस्टर स्तर की 1000 खेल नर्सरी स्थापित की जाएंगी. 25 लाख रुपए प्रति नर्सरी के हिसाब के साथ इसके लिए कुल 250 करोड़ रुपए बजट होगा.
मीत हेयर ने बताया की अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबलों की सिर्फ़ तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए पहली बार नकद इनाम राशि का ऐलान किया गया है. मीत हेयर ने बताया कि ओलम्पिक खेलों और पैरालम्पिकस के लिए 15 लाख रुपए, डैफलम्पिकस, स्पेशल ओलम्पिक्स, विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप (चार वर्षीय), एशियन गेमज़, पैरा एशियन और डैफ एसियन गेमज़, कामनवैल्थ, पैरा और डैफ कामनवैल्थ गेम्स , चार वर्षों के बाद होने वाले वर्ल्ड गेम्स के लिए 8-8 लाख रुपए, स्पेशल ओलम्पिक्स के लिए 7 लाख रुपए, आई सी सी विश्व कप, विश्व टैस्ट चैंपियनशिप, ट्वंटी- 20 विश्व कप और ब्लाइंड विश्व कप के लिए 6 लाख रुपए, हर साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप और एफ्रो एशियन गेमज़ के लिए 5 लाख रुपए, यूथ ओलम्पिक्स, एशियन और कामनवैल्थ चैंपियनशिप के लिए 4 लाख रुपए, सैफ गेम्स और सैफ चैंपियनशिप के लिए 3 लाख रुपए, विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स , यूथ कामनवैल्थ गेम्स , विश्व जूनियर गेम्स और चैंपियनशिप के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…