इंडिया न्यूज़, (Punjab Road Accident News) : बटाला-आधारित आप विधायक अमंशेर सिंह कलसी के चचेरे भाई और दो सहयोगी बटाला-जालंधर बाईपास के पास उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए तीन लोगों में से थे। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ललित कुमार ने बताया कि कार में पांच युवक मौजूद थे। हादसे में कलसी के निजी सहायक उपदेश कुमार, उसके चचेरे भाई गुरलीन सिंह और उसके दोस्त सुनील (गिन्नी सोढ़ी) समेत तीन युवकों की मौत हो गई। विधायक के छोटे भाई अमृत कलसी व अन्य दोस्त मानव मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
जानकरी के मुताबिक हादसा बटाला में अमृतसर- जलधर मार्ग के बाईपास बनी पुली पर हुआ। बीती रात कलसी के भाई अमृतपाल किसी फंक्शन से घर की और वापसी कर रहे थे। तो अचानक पुली के स्थित कार का टायर फट गया जिसके चलते कार पुल के साथ बनी दीवार से भीड़ गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि आप विधायक के चचेरे भाई दिल्ली निवासी गुरलीन सिंह, पीए उपदेश सिंह और दोस्त सुनील ने मौके पर दम तोड़ दिया। इसी के साथ विधायक का सगा भाई अमृतपाल सिंह कलसी व अन्य दोस्त मानव मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान जानिए कब-कब हुई बादल फटने की घटनाएं, कितनी जानें गई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !