Punjab VS Election 2022 नवजोत सिंह सिद्धू का पार्टी बारे सार्वजनिक बयान नहीं होगा बर्दाश्त
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
Punjab VS Election 2022 पंजाब में कांग्रेस पार्टी सत्ता में होने के बावजूद भी कहीं न कहीं परेशानी का सामना कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चाबंदी की और अब नई बनी सरकार के फैसलों पर उंगली उठा रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं लोगों के विश्वास में कमी आ रही है। इसके चलते पंजाब कांग्रेस के अंदरुनी मामलों को सुलझाने के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी में आलाकमान के प्रतिनिधि हरीश चौधरी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू का सार्वजनिक तौर पर सरकारी फैसलों पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है। वे पार्टी के प्रदेश प्रधान हैं। आलाकमान ने अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। ऐसे में अगर वे इस्तीफा देने पर अड़े रहे तो प्लान-बी के बारे में सोचा जाएगा।
कड़े फैसले लेने पड़े तो लेंगे (Punjab VS Election 2022)
नवजोत सिद्धू के ताजा ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंदरुनी लोकतंत्र सभी को बोलने की इजाजत देता है, लेकिन पार्टी फोरम पर। सार्वजनिक तौर पर सरकार के फैसलों पर अंगुली उठाने से उनको बचना चाहिए। पहले ही तय हो चुका है कि अब किसी भी प्रशासनिक निर्णय पर तीन सदस्यीय कमेटी मुहर लगाएगी, जिसमें सिद्धू खुद सदस्य है। चौधरी ने साफ कहा कि हमें कड़े फैसले भी लेने पड़े तो लेंगे। ऐसे फैसले पार्टी में पहले भी होते आए हैं और आगे भी होंगे।
हाईकमान जो आदेश देगा उसे मानेंगे (Punjab VS Election 2022)
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी देने के सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि अभी मेरी जिम्मेदारी राजस्थान में राजस्व मंत्री के तौर पर है। आगे हाईकमान जो भी आदेश देगा, उसका पालन करूंगा। बता दें कि पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के पूरे घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आलाकमान ने उन्हें दी थी और वे इस मामले में राहुल गांधी से लगातार संपर्क में थे।
Also Read : कैप्टन अमरिंदर बोले, नवजोत सिंह सिद्धू देश के लिए खतरा