India News (इंडिया न्यूज़), Moscow Terrorist Attack: रूस की राजधानी मास्को के एक कंसर्ट हॉल में शनिवार (23 मार्च) को हुए आतंकी हमले के जख्म बड़े गहरे होते जा रहे हैं। इस आतंकी हमले में अब तक 143 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह हादसा कितना दर्दनाक था, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की अब भी लापता लोगों के परिवार और दोस्त अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। लापता लोगों के परिजन इस उम्मीद में भटक रहे हैं कि क्या उनके स्वजन अब भी जिंदा हैं?बता दें कि इस हमलें के मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही सैकड़ों लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है और मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

रुसी राष्ट्रपति ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

बता दें कि, आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चर्च में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी है। रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा एक्स हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में रुसी राष्ट्रपति को मोमबत्ती जलाते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों की स्मृति का सम्मान किया। वहीं इससे पहले पुतिन ने शनिवार को आतंकी हमला को अंजाम देने वालों को दंडित करने का संकल्प लिया था।

India Reply To Pakistan: भारत ने IPU के मंच पर पाकिस्तान को खूब लताड़ा, राज्यसभा के उपसभापति बोले- आतंकवाद का पनाहगार, हमें लोकतंत्र पर उपदेश दे रहा

मारे गए परिजनों को ढूंढ रहे लोग

दरअसल जांच समिति ने एक बयान में कहा कि मृतकों के शवों की पहचान अभी भी जारी है। अब तक सिर्फ 62 शवों की ही पहचान हो पाई है। इसके साथ ही आतंकी हमले के दिन कंसर्ट परिसर में मौजूद लोगों को निजी सामान, दस्तावेज और कारें सौंपने का काम शुरू हो गया है। वहीं जिन लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, उनके परिजन पहचान की जुगत में लगे हुए हैं। गौरतलब हैं कि मास्को में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।

Isreal-Palestine War: फिलीस्तीनी कैदियों को छोड़ने के लिए इजराइल तैयार, 40 के बदले 700 कैदी करेगा रिहा