पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बना कमिटी ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में फिरोजपुर के एसएसपी को पीएम मोदी की सुरक्षा मे हुई चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। जिसको लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पंजाब की सरकार पर कड़े सवाल उठाए है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह से पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर चूक की गई। आखिर किस तरह पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर चूक की गई ये हम सब ने देखा। जब पीएम पंजाब के दौरे पर गए तब पुलिस विभाग के अधिकारी वहां से गायब थे।
बीजेपी ने पूछा-किसकी साजिश थी?
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इस देश ने बड़े-बड़े नेताओं और प्रधानमंत्रियों को खोया है। उन्होंने पूछा कि मैं जानना चाहता हूं कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी किसने दी। बीजेपी ने फिरोजपुर के एसएसपी बार-बार फोन पर किससे बात कर रहे थे। ये किसकी साजिश थी?
क्या बोले मुख्य न्यायाधीश?
प्रधान न्यायाधीश एन.वी.रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने समिति की रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा फिरोजपुर के एसएसपी अवनीत हंस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कार्य मे विफल रहे। पुरा बल होने के बावजूद और प्रधानमंत्री के रूट की सूचना दो घंटे पहले देने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहे।