इंडिया न्यूज, भुवनेश्वर, (Quick Reaction Missile System): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने गुरुवार को मिलकर ओडिशा के तट पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली (QRSAM) का चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में स्थित प्रक्षेपण परिसर से किया गया यह छठा परीक्षण था जो पूरी तरह सफल रहा है।
डीआरडीओ ने परीक्षण के बाद बताया कि सेना ने मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के तौर पर यह मिसाइल परीक्षण किया है। परीक्षण के दौरान डीआरडीओ से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों का दल भी मौके पर मौजूद रहा। इस दौरान रडार, टेलिमेट्रो व इलेक्ट्रो प्रणालियों और आप्टिकल प्रणाली, की जांच की गई।
क्यूआरएसएएम मिसाइल (QRSAM Missile) एक अत्याधुनिक मिसाइल है और इसमें लगी सभी प्रौद्योगिकियों व उप प्रणालियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षण ने मिशन की सभी जरूरतों को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे थे। स्वदेशी निर्मित कम दूरी की क्यूआरएसएएम मिसाइल में एक साथ कई लक्ष्यों पर निशाना साधने की क्षमता है।
मिसाइल 25 से 30 किमी की दूरी तक प्रहार कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि इसे त्वरित प्रतिक्रिया वाली मिसाइल के रूप में बनाया गया है। इसमें हर मौसम में काम करने वाला सिस्टम लगा हुआ है। इस मिसाइल में लक्ष्य पहचानने व उस पर निशाना साधने की क्षमता होती है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्यूआरएसएएम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है। वही डीआरडीओ के चेयरमैन ने भी रक्षा विभाग और डीआरडीओ को बधाई दी मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।
ये भी पढ़े : लौंडा डांस के लिए मशहूर भोजपुरी कलाकार रामचंद्र मांझी का निधन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन से कालका-शिमला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव सहित…
Predictions of Baba Venga: 2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का…
India News (इंडिया न्यूज), Panchayati Raj: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इसमें इंडिया गठबंधन…