India News (इंडिया न्यूज़),Quit India movement:भाजपा सांसद रवि किशन ने आज भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे। हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे। गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है…आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है- हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “परिवारवाद आदतन अलोकतांत्रिक और गैर-जिम्मेदार होता है…I.N.D.I.A गठबंधन को ‘घमंडिया’ कहा गया है और वे इसके पूरी तरह हकदार हैं – ‘घमंडिया’ गठबंधन…।” भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने लोक सभा में कहा,”आप भारत नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है। भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है।”
बता दें पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि। गांधीजी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। आज भारत एक स्वर से कह रहा है। भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, राजवंश भारत छोड़ो,तुष्टीकरण भारत छोड़ो”
ये भी पढ़ें –
- Kerala: केरल का नाम बदलेगा, विधानसभा ने प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा
- Mukesh Ambani House Sale: मुकेश अंबानी ने बेचा अपना घर? 74.5 करोड़ रुपए की है अमेरिका के मैनहट्टन की ये प्रॉपर्टी
- Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय हुई 1,40,583 रुपये, 550 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य