India News (इंडिया न्यूज), Raahgiri Day: आज सुबह सात से 10 बजे तक राहगीरी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला पुलिस, यातायात पुलिस और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) राहगीरी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।  इनर सर्कल, कनॉट प्लेस में इसका आयोजन हो रहा है। जिसका उद्देश्य है सड़कों को फिर से परिभाषित करना और उन्हें सुरक्षित, टिकाऊ और राहगीरों के लिए सुलभ बनाना। जिसके कारण इनर सर्कल में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहने वाला है। पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों को प्रवेश की अनुमति है।

यहां वाहनों का कब्जा

जान लें कि इनर सर्कल पर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। राहगीरी दिवस पर कठपुतली शो, योग और जुम्बा सत्र, फ्लैश मॉब, नृत्य, सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियां, नुक्कड़ नाटक और पेप-टॉक सत्र जैसी कई गतिविधियां आयोजित होंगी।

इसके अलावा अन्य प्रमुख आकर्षणों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक क्विज और सड़क सुरक्षा कार्यशाला, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा डॉग शो, दिल्ली पुलिस बैंड और ऑर्केस्ट्रा पुलिस बैंड, आत्मरक्षा तकनीकों पर प्रदर्शन किया जाएगा।

इस में सभी आयु वर्ग के नागरिक दिलचस्प खेल और गतिविधियां जैसे शतरंज, रस्साकशी, क्रिकेट, बैडमिंटन आदि में पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं।  यह भी पढ़ें:-हरियाणा के सोनीपत में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप400 से अधिक केंद्रों पर आज होगी कैट की परीक्षा, जानें से पहले जान ये गाइडलाइनफिर बढ़ सकता है तनाव, साउथ चाइना सी में अमेरिकी जहाज देख तिलमिलाया चीन

यह भी पढ़ें:-