India News (इंडिया न्यूज़), AAP Protest Against PM Modi, दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के सौंदर्यीकरण पर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए तैयार है। आज बीजेपी मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके खर्चों का हिसाब मांगेगी।
राजसभा सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए बीते दिन गुरुवार को कहा था, “देश के लोगों के टैक्स का पैसा ‘चौथी पास राजा’ पर उड़ाए जा रहा हा। 1,300 करोड़ रुपये से नया महल तैयार किया गया तो एक छोटे हिस्से का सौंदर्यीकरण करने में 90 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 8,400 करोड़ रुपये का विमान भी खरीदा गया है। राजा ने अपने दोस्त को बिजली, कोयला, सी-पोर्ट व एयरपोर्ट सब दे दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “जिसके बाद नतीजा यह सामने आया कि देश की जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। राजा जब कर्नाटक में आईआईटी का शुभारंभ करने पहुंचे तो एक घंटे के कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए। योग कार्यक्रम के लिए कर्नाटक गए तब 56 करोड़ रुपये खर्च किए गए। राजा को देश के एक छोटे से सूबे के मुख्यमंत्री से बहुत डर लगता है। वजह यह है कि इस छोटे से सूबे के मुख्यमंत्री बहुत पढ़े-लिखे हैं। शुक्रवार को दिल्ली की जनता सड़क पर उतरकर कमाई की एक-एक पाई का हिसाब मांगेगी।”
Also Read: गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दो गुटों के छात्रों में लड़ाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वायरल हो रहा वीडियो
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…