India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका के सामने ‘आत्मसमर्पण’ करने का आरोप लगाया। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कम से कम 11 बार कहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘हमारे प्रधानमंत्री विरोध में एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं, क्योंकि ट्रंप ने जो कुछ भी कहा है, वह सच है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह भोपाल में एक रैली में राहुल गांधी ने दावा किया था कि पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा था, नरेंद्र, सरेंडर कर दो। इस बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे ‘देशद्रोह’ करार दिया था, जबकि प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि यह बयान आतंकी हाफिज सईद से भी ज्यादा आपत्तिजनक है। राजगीर में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी निशाना साधा और कहा कि ‘मैं आरएसएस से लड़ता रहा हूं और वे बहुत जल्दी सरेंडर कर देते हैं। आज के दौर में दया याचिका भले ही व्हाट्सएप के जरिए भेजी जाती हो, लेकिन इरादा वही रहता है।’ उन्होंने यह टिप्पणी वीर सावरकर के संदर्भ में की।
Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने दावा किया कि जाति जनगणना को लेकर भी मोदी सरकार दबाव में आई। उन्होंने कहा, ‘मैंने संसद के पटल पर प्रधानमंत्री की आंखों में आंखें डालकर कहा था कि हम आपको जाति जनगणना करने के लिए मजबूर करेंगे और ऐसा हुआ।’ उन्होंने भाजपा पर वास्तविक जाति जनगणना नहीं कराने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा करने से भाजपा की राजनीति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मोदी खुद को ओबीसी कहते हैं और फिर दावा करते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है।