India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने शेष है अब ऐसे में अपनी सत्ता बनाएं रखने के लिए कांग्रेस जमीन मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को रायपुर पहुंचे जहां वो ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारी संख्या में आए यूवाओं को संबोधित किया और जीएसटी, नोटबंदी और अडानी को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी ने भारत की आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है। जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया और यह जानबूझकर किया गया था।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी। अडानी की सरकारें नहीं होंगी।
CM भूपेश बाघेल ने प्रदेश में रोजगार को लेकर कही ये बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल ने कहा, “आने वाले 5 साल में 12-15 लाख लोगों के लिए रोज़गार की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आम लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें उनका अधिकार दिलाने की दिशा में काम करती है।
येे भी पढ़ें –
- India vs Pakistan: Asia Cup 2023 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानें कहां देख सकते…
- UP Politics : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गैस सिलिंडर का दाम कम करने पर कसा तंज, बोले – I.N.D.I.A…