Rahul Gandhi asked four questions to PM Modi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार सवाल पूछे और अरबपति गौतम अदाणी के कारोबार में जबरदस्त उछाल में बीजेपी सरकार का अहम योगदान बताया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने अदाणी मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक अपने पैदल मार्च के दौरान केवल एक व्यवसायी का नाम सुना – गौतम अदाणी। “तमिलनाडु, केरल से हिमाचल प्रदेश तक हम हर जगह ‘अदाणी’ एक नाम सुनते आ रहे हैं। पूरे देश में, यह सिर्फ ‘अदाणी’, ‘अदाणी’, ‘अदाणी’ है … लोग मुझसे पूछते थे कि अदाणी किसी भी व्यवसाय में आती है और कभी विफल कैसे नहीं होती है। 

अदाणी मुद्दे पर राहुल गांधी के पीएम से चार सवाल

अदाणी मुद्दे पर राहुल गांधी ने सदन में संबोधन के दौरान पीएम से चार सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने पहला सवाल करते हुए पूछा है कि आपने और अदाणी ने कितनी बार एक साथ विदेश यात्रा की है? दूसरे सवाल में उन्होंने कहा है कि अदाणी कितनी बार आपके विदेश दौरों में शामिल हुए? राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, तीसरे सवाल में उन्होंने कहा “आपकी विदेश यात्रा के तुरंत बाद अदाणी कितनी बार उस देश में गए और उसे ठेका मिला? अपने आखिरी सवाल में राहुल गांधी ने पूछा कि अदाणी ने इलेक्टोरल बॉन्ड में बीजेपी को कितना पैसा दिया? 

असली जादू 2014 में शुरू हुआ- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संबोधन में कहा कि असली जादू तब शुरू हुआ जब 2014 में पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने अदाणी के पक्ष में नियमों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हवाई अड्डों का कोई पूर्व अनुभव नहीं था, वे पहले हवाई अड्डों के विकास में शामिल नहीं थे। इस नियम को बदल दिया गया और अदाणी को छह हवाई अड्डे दिए गए। उसके बाद भारत के सबसे लाभदायक हवाई अड्डे ‘मुंबई एयरपोर्ट’ को जीवीके से सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का उपयोग करके अपहरण कर लिया गया और भारत सरकार द्वारा अदाणी को दे दिया गया।