India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मानहानी मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने देशभर में मौन सत्यग्रह करने का आह्नान किया। ये सत्यग्रह बुधवार को किया जाना था लेकिन उत्तरी भारत में लगातार बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए टाल दिया गया है। अब कांग्रेस उत्तर भारत के चार राज्यो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अपना मौन सत्यग्रह 16 जुलाई को करेंगी। इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी।
बता दें कि 7 जुलाई को गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में सुनवाई करते हुए राहत नहीं दी थी। सुनवाई के दौरान कार्ट ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ इ्स तरह के कम से कम 10 अपराधिक मामले लंबित हैं। वहीं फैसले से निराशा जाहिर कारते हुए कांग्रेस ने बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्येक राज्य की राजधानी में गांधी प्रतिमाओं के पास सत्याग्रह का आयोजन करने का फैसला किया था। हालांकि कांग्रेस इन चार राज्यों को छोड़ अन्य राज्यों में बुधवार को ही अपने मौन सत्यग्रह का आयोजन करेंगी।
उत्तर भारत के राज्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश लगातार बारिश देखने को मिली। बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात है। बारिश की वजह से सबसे ज्यादा खाराब हालात हिमाचल प्रदेश के रहे, जहां बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते जान-माल की काफी हानी हुई है। गौरतलब है कि कांग्रेस इन राज्यों को छोड़ अन्य राज्यों में बुधवार को ही अपने मौन सत्यग्रह का आयोजन करेंगी।
ये भी पढ़ें – Uniform Civil Code: यूसीसी पर बोले उमर अब्दुल्ला, हिंदू, सिख, दलित सबके लिए होना चाहिए एक कानून…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Giriraj Singh on Sambhal Incident : बिहार के बेगूसराय में रविवार…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने…
कुछ दर्शकों ने स्ट्रीमिंग अधिकारों को डिज्नी+ हॉटस्टार को वापस करने की मांग की, इसके…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi news: विदेशों में बैठे गैंगस्टर द्वारा लगातार धमकी भरी कॉल्स के जरिए…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के दोबारा…