India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मानहनी केस पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने पर कहा कि इस मामले में आज दोपहर 3 बजे एआईसीसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे।
उन्होंने कहा,”…यह 80-90 पेज लंबा फैसला था। अभिषेक मनु सिंघवी पूरे फैसले का अध्ययन करने के बाद आज दोपहर 3 बजे एआईसीसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे। हमें यकीन है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा।”
गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे गुजरात हाई कोर्ट ने मोदी सेरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनावाई की। हाई कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को कोई किसी भी तरह की राहत ना देते हुए सूरत कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखा है। सुनवाई के दौरान कार्ट ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ इ्स तरह के कम से कम 10 अपराधिक मामले लंबित हैं। कोर्ट ने कहा कि मौजूदा केस के बाद भी उनके खिलाफ कुछ और केस दर्ज हुए हैं। ऐसा ही एक मामला वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है।
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 आम चुनाव में कार्नाटक में एक जनसभा के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी के विधायक पूर्णीश मोदी ने उनके खिलाफ सूरत की कोर्ट में याचिका दर्ज कर दी थी। बीते 23 मार्च को सूरत ने इस मामले में फैसला देते हुए राहुल गांधी को दो सालों की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई…
Jhansi Hospital Fire: झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले डिप्टी सीएम के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Khesari Lal Yadav Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाने वाले…
India News(इंडिया न्यूज) Himachal news: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोंगे…
India News (इंडिया न्यूज),HP Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को CM सुखविंद्र…
एलियन्स को लेकर NASA से जुड़ी एक मशहूर शख्सियत ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।…