India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मानहनी केस पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने पर कहा कि इस मामले में आज दोपहर 3 बजे एआईसीसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे।
उन्होंने कहा,”…यह 80-90 पेज लंबा फैसला था। अभिषेक मनु सिंघवी पूरे फैसले का अध्ययन करने के बाद आज दोपहर 3 बजे एआईसीसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे। हमें यकीन है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा।”
गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे गुजरात हाई कोर्ट ने मोदी सेरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनावाई की। हाई कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को कोई किसी भी तरह की राहत ना देते हुए सूरत कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखा है। सुनवाई के दौरान कार्ट ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ इ्स तरह के कम से कम 10 अपराधिक मामले लंबित हैं। कोर्ट ने कहा कि मौजूदा केस के बाद भी उनके खिलाफ कुछ और केस दर्ज हुए हैं। ऐसा ही एक मामला वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है।
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 आम चुनाव में कार्नाटक में एक जनसभा के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी के विधायक पूर्णीश मोदी ने उनके खिलाफ सूरत की कोर्ट में याचिका दर्ज कर दी थी। बीते 23 मार्च को सूरत ने इस मामले में फैसला देते हुए राहुल गांधी को दो सालों की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…