India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विश्व अदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक सर्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर अदिवासियों के अपमान का आरोप लगाया। अब इस बयान पर राजस्थान बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा, “देश में कांग्रेस की 70 सालों तक सरकारें रही लेकिन 70 सालों तक आपने (राहुल गांधी) आदिवासी का सिर्फ शोषण किया है। आपने आदिवासियों की जिंदगी बदलने का काम कभी नहीं किया। हमारी सरकार ने आदिवासी समाज को अधिकार दिए हैं।”
कांग्रेस नेता ने राजस्थान के मानगढ़ में सार्वजनिक रैली में बीजेपी पर अदिवासियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, “अब बीजेपी ने एक नया शब्द ‘वनवासी’ निकाला है। उनका कहना है कि आप आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी हैं।” उन्होंने कहा कि यह आदिवासी का अपमान है। भाजपा चाहती हैं कि आप (आदिवासी) जंगलों में रहें। उन्होंने कहा “वे (बीजेपी) आपको वनवासी कहते हैं और फिर आपकी जमीन को अडानी को दे देते हैं…यह आपका (आदिवासी) देश है और आपको सभी अधिकार मिलने चाहिए।”
कांग्रेस नेता ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “मणिपुर में आग जल रही है…मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में ‘भारत माता’ की हत्या हुई है। अगर पीएम चाहें तो 2-3 दिन में मणिपुर की आग बुझा सकते हैं। लेकिन पीएम चाहते हैं कि आग जलती रहे। पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा।”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…