Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेसी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रही है। जिसे लेकर आज रविवार, 26 मार्च को कांग्रेस ने राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह करके विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद अब सोमवार, 27 मार्च को कांग्रेसी संसद में भी अपना विरोध दर्ज करेंगे। जिसके लिए पार्टी के सांसद कल सोमवार को संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचेंगे।
कांग्रेस ने इसी क्रम में विपक्ष के अन्य दलों को भी सोमवार को संसद में काला कपड़ा या फिर काले रंग की पट्टी पहनकर आने का आग्रह किया गया है। नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की सोमवार सुबह 10 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी।
यूथ कांग्रेस जंतर मंतर पर करेगी प्रदर्शन
इसके साथ ही यूथ कांग्रेस भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी। सभा के बाद सोमवार दोपहर करीब 1 बजे संसद का घेराव करेंगे। बता दें कि आज रविवार, 26 मार्च को जंतर-मंतर रोड पर केंद्र सरकार के विरोध में ‘मशाल जुलूस’ निकालने की कोशिश के चलते पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
प्रियंका ने केंद्र को बताया घमंडी सरकार
राहुल गांधी की सांसदी जाने के खिलाफ आज रविवार को कांग्रेस ने राजघाट पर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “घमंडी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का समय आ गया है, क्योंकि राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकना देश और उसके लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।”
“आपके मंत्री मेरी मां का अपमान भरी संसद में करते”
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “आपके मंत्री मेरी मां का अपमान भरी संसद में करते हैं। आपके एक मंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है। आपके प्रधानमंत्री भरी संसद में कहते हैं कि ये परिवार नेहरू नाम को इस्तेमाल क्यों नहीं करता। पूरे परिवार का अपमान करते हैं।”
Also Read: दिल्ली के इन इलाकों में कल बंद रहेगी वाटर सप्लाई, टैंकर से होगी जलापूर्ति