India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड बीजेपी पर अदिवासियों के लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम आदिवासी कहते हैं और दूसरी तरफ हम वनवासी कहते हैं। वनवासी शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक सीमित कर देता है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार कोे दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदिय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंंचे। जहां उन्होंने रविवार को डॉ. अंबेडकर डिस्ट्रिक्ट मेमोरियल कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर और अस्पताल के इस नए हिस्से का उद्घाटन करके मुझे बहुत खुशी हो रही है।

“वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है”

उन्होंने आगे कहा कि आपको (आदिवासियों ) प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए। पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए। हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष कहता है ‘वनवासी’ और वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है। ‘वनवासी’ शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक ही सीमित रखता है। ‘वनवासी’ शब्द के पीछे भावना यह है कि आप जंगल में हैं और आपको कभी जंगल नहीं छोड़ना चाहिए और यह हमें कतई स्वीकार्य नहीं है। हम इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं।”

“आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक”

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

राजस्थान की के दौरे का किया जिक्र

कांग्रेस नेता ने आगे कहा,  “कुछ दिन पहले, मैंने राजस्थान में एक बड़ी बैठक की थी जहां मैंने आदिवासी समुदाय से बात की थी। आदिवासी का मतलब एक विशेष ज्ञान, पृथ्वी की एक विशेष समझ, जिस ग्रह पर हम रहते हैं, उसके साथ एक विशेष संबंध है। हमारे आदिवासी भाई-बहन थे इस देश के मूल मालिक।”

ये भी पढ़ें- Bharatiya Nyaya Sanhita Bill 2023: ‘राजा महाराजा भी ऐसा कानून का इस्तेमाल नहीं करते थे”, न्याय संहिता विधेयक पर बोले कपिल सिब्बल