India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त झारखंड में है। उनकी इस यात्रा के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से सामने आने के बाद बीजेपी नेता जमकर उनपर तंज कस रहे है। वहीं वीडियो वायरल होने पर ताजा हमला असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यक्रताओं के साथ दुर्व्यवाहर करती है।
वीडियो में क्या है?
बता दें कि झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वो अपनी कार की छत पर बैठे लोगों का अभिन्दन कर रहे थे। वीडियों में देख रहा है कि अपने कार्यकर्ताओं के बीच में घिरे राहुल गांधी यात्रा के दौरन एक पिल्ले को दुलारते है और अपने सहयोगियों से उसके लिए बिस्कुट का एक पैकेट मांगते हैं। इसी दौरान राहुल गांधी से समर्थक बात करने की कोशिश करते दिखते है। वहीं, वो इसी दौरान समर्थक से बात करते है और उनकी ओर हाथ बढ़ाते हुए हैं पिल्ले को दिया बिस्किट समर्थक के हाथ में रख देते हैं। अब इसे लेकर विपक्ष उनपर तंज कस रही है।
हिमंत बिस्वा ने क्या कहा
हिमंत बिस्वा सरमा पोस्ट किए गए वायरल वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाय कि बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह और उनका परिवार उन्हें ‘बिस्किट नहीं खिला सकता’। उन्होंने कहा, “मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।”
हिमंत बिस्वा सरमा ने एक पुरानी घटना को याद किया है जहां उन्होंने दावा किया था कि राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान, उनके पालतू कुत्ते, पिडी को एक प्लेट से बिस्कुट दिए गए थे, जिसे बाद में उपस्थित कांग्रेस नेताओं को दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः-
- Lok sabha Election 2024: तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? सीएम रेड्डी ने की खास अपील
- ED Raid: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबियों पर ED की रेड, 10 जगहों पर छापेमारी