India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी के लद्दाख पर दिए बयान पर कहा कि राहुल गांधी चीन की बात क्यों कर रहे हैं, उन्होंने तो खुद चीन के साथ दोस्ती की है, वे चीन के राजदूतों के साथ मिलते हैं, वे हमें सिखाएंगे कि चीन के बारे में क्या करना है। अगर किसी सरकार ने शून्य सहिष्णुता की नीति सिखाई है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है।

 

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

आज 20 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और अपने पिता राजीव गांधी को पैंगोंग त्सो के तट में श्रद्धाजंली अर्पित करने के बाद कहा कि लद्दाख में चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। उन्होंने कहा “लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।”

ये भी पढ़ें – Mamata Banerjee ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे