India News (इंडिया न्यूज), कनिका कटियार की रिपोर्ट, Rahul Gandhi in New Style T- shirt: आगामी विधानसभ, उपचुनाव के लिए आज झारखंड और वायनाड में प्रचार का आख़िरी दिन। झारखंड में आज प्रचार का आख़िरी दिन है और 13 तारीक को मतदान होना है वही वायनाड में भी प्रचार का आख़िरी दिन है और प्रियंका गांधी के लिये प्रचार के लिए उनके भाई और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बहन के लिये प्रचार करने आज वायनाड पहुँचे है। वायनाड में राहुल गांधी नई T-Shirt स्टाइल में नज़र आए।
वायनाड उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आख़िरी दिन है कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के बेटी प्रियंका गांधी वायनाड से उम्मीदवार है और आज उनके प्रचार के लिए राहुल गांधी आज वायनाड पहुँचे है वायनाड में राहुल गांधी ने जो आज T-shirt में पहनी है उस टीशर्ट के पीछे I love waynaad लिखा हुआ है, चुनावी प्रचार में ऐसा पहली बार देखा गया है की राहुल गांधी ऐसी टीशर्ट में नज़र आए है।
आज तक किसी भी चुनावी प्रचार में राहुल गांधी कभी इस अंदाज़ में नज़र नहीं आए है, बहन प्रियंका गांधी के प्रचार में वायनाड से जुड़े रिश्ते को दिखाने के लिए आज प्रचार की आख़िरी दिन यह रणनीति को तह किया गया। सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के कहने पीरी राहुल गांधी ने यह टीशर्ट पहनी। वायनाड में आज रोड शो के दौरान राहुल गांधी में टीशर्ट को दिखाते हुए वायनाड से जुड़े गांधी परिवार के लगाव और रिश्ते के संदेश देने के लिए यह नई रणनीति को सोचा गया।
युवक की नहीं हो रही थी शादी, फिर प्राइवेट पार्ट के साथ किया ये गंदा खेल, इस नशे की लत ने छीन ली जान
वायनाड में आज चुनावी प्रचार का आख़िरी दिन है वही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रोड करने पहुँचे हैं, प्रियंका गांधी के चुनावी प्रचार के आख़िरी दिन प्रियंका गांधी का बेटा रिहान वाडरा भी वायनाड पहुँचे। वायनाड उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है।
वायनाड सीट को राहुल गांधी द्वारा छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने वहाँ से उम्मीदवार बनाया। प्रियंका गांधी के चुनावी प्रचार में कांग्रेस और गांधी परिवार में पूरी ताक़त झोंकी। राहुल गांधी से ज़्यादा मार्जिन लाने की लड़ाई में पुरी पार्टी ताक़त झोकती नज़र आई।
वायनाड उपचुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता वायनाड पहुँचे और प्रियंका गांधी के लिए प्रचार किया। चुनावी नामांकन से लेकर आख़िरी दिन प्रचार तक कांग्रेस पार्टी ने वायनाड में पूरी ताक़त झोंकी. सूबे के मुक्यमंत्री से लेकर अलग अलग राज्यो के नेताओ को वायनाड भेजा गया और प्रचार करवाया गया। प्रियंका गांधी की मार्जिन विक्ट्री के लिये ख़ुद प्रियंका गांधी की टीम और कांग्रेस ने वायनाड में मेहनत की हालाँकि 13 तारीक को मतदान और 23 को नतीजे सामने आयेंगे तब देखना दिलचस्प होगा कि बहन प्रियंका भाई राहुल गांधी के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई जस्टिस संजीव खन्ना को CJI की शपथ, बने देश के 51वें चीफ जस्टिस
Manipur Violence: मणिपुर में फिर से हिंसा शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए केंद्र…
India News (इंडिया न्यूज़) Ujjain News: मध्य प्रदेश के नानाखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार यानी की आज14 नवंबर…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Baghpat News : लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: भारत सरकार ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को कहा कि उसने…
Supreme Court Roster: न्यायाधीश संजीव खन्ना के चीफ जस्टिस बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने…