India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: अमेरिकी जांच एजेंसी की तरफ से भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी के ऊपर गंभीर लगाए गए है। जिसके बाद से ही इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी पर हमला बोला है। अमेरिका में रिश्वत कांड में विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। इस दौरान जब उनसे हरियाणा चुनाव में हार पर सवाल पूछा गया तब वो सकपका गए। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि, पिछले महीने आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही। हरियाणा के कुल 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीट, कांग्रेस ने 37 सीट, इनेलो ने 2 सीट और अन्य ने 3 सीटों पर दर्ज की। दरअसल, चुनाव परिणाम से पहले चुनावी पंडितों के तरफ से ये कहा जा रहा था कि राज्य में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल होगी। लेकिन चुनाव परिणाम इसके ठीक उलट आया। जिसके बाद कांग्रेस इस हार को नहीं पचा पा रही है।
वहीं अब जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल किया गया, तब कांग्रेस सांसद सकपका गए। साथ ही हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष के चुनाव को लेकर जब सवाल पूछा गया। तब राहुल गांधी ने कहा कि हां यह सबसे गंभीर मुद्दा है और इसपर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई जांच करेगी। दरअसल, राहुल का यह बयान हास्यपद था। परंतु बीजेपी हरियाणा ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर लिखा है कि कभी तो मुद्दे की बात कर लो राहुल गांधी जी। वहीं वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है कि हरियाणा का नाम सुनते ही राहुल गांधी हैंग हो गए।
राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हम इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे। हम यह भी जानते हैं कि भाजपा सरकार अडानी को बचाएगी। अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, फिर भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। अडानी अभी तक जेल से बाहर क्यों हैं? अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनके खिलाफ आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को करनी चाहिए। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच का भी नाम लिया। उन्होंने माधवी बुच पर कई आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि माधवी बुच को पद से हटा देना चाहिए। वह अडानी को बचा रही हैं। उन्होंने उनके मामले की ठीक से जांच नहीं की।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…