India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut Latest Statement : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मुद्दा जोरों पर है। महाविकास अघाड़ी और महायुति नेताओं के बीच खूब बयानबाजी हो रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान ‘बांटोगे तो कटोगे’ देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बयान की वजह से महायुति में भी टकराव देखने को मिल रहा है। अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसे लेकर अपना बयान दिया है। कंगना रनौत ने यहां राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्हें आज पूरा देश और दुनिया सम्मान की नजर से देखती है।
इस तरह के बयान में कंगना ने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्हें आज पूरा देश और दुनिया सम्मान की नजर से देखती है। राहुल गांधी पीएम मोदी की सफलता और उपलब्धियों से बुरी तरह डरते हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी बिना देखे अपना भाषण देते हैं, वहीं राहुल गांधी बिना देखे भाषण नहीं दे पाते, यही वजह है कि वह मोदी से चिढ़ते हैं। सीएम योगी के इस बयान पर अपनी राय देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि “अब आम लोग भी ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ के नारे को समझने लगे हैं। यह नारा हमारी एकता को दर्शाता है।
आगे कंगना ने कहा कि हम अपने परिवार में भी यही सिखाते हैं कि सभी को एकजुट रहना चाहिए। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। अगर हम एकजुट रहेंगे तो पीओके भी भारत का हिस्सा बन जाएगा। वहीं विपक्ष का काम सिर्फ जनता को बांटना है और अब उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसी हो गई है।
यूपी के सीएम योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बयान दिया था कि अगर कोई राज्य को बांटने की कोशिश करेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह बयान विरोधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश था, लेकिन कंगना ने इस पर अपनी अलग राय जाहिर की है। यहां कंगना ने विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले पार्टी नेता तेजप्रताप…
India News (इंडिया न्यूज), UP Electricity Price: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका…
रहस्यमय बीमारी की वजह से राजौरी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मौतों की जांच…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उत्साह के बीच अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी…
Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी…