India News (इंडिया न्यूज़), Kanika Katiyar Report, Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद और विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर संगठन बदलाव होने वाला है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राज्यो के प्रभारी , सचिवों और महासचिवों में बदलाव करने जा रही है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। पार्टी के जानकारो के मुताबिक कांग्रेस में बदलाव का काम पूरा कर दिया गया है। 20 अगस्त तक कांग्रेस बदलाव की सूची जारी कर सकती है।
कांग्रेस में बदलाव को लेकर नई रणनीति
कांग्रेस पार्टी में बदलाव होने का लगभग काम पूरा हो चुका है। सारी सूची तैयार कर ली गई हैृ। संगठन बदलाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस बार खुद ध्यान दे रहे है। राहुल गांधी की टीम ने नई जिम्मेदारी देने वाले लोग को चिन्हित किया है, जिसमे कई युवा नेता और अलग अलग संगठन में महिला नेता और युवा नेताओ को चुना गया है। कांग्रेस में जिन लोगो को सचिव , महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन लोगो से राहुल गांधी 10 जनपथ पर पिछले दस दिनों से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है, जिसमें राहुल गांधी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद Mamata Banerjee देंगी इस्तीफा? CM को किसने कहा ‘निर्ममता’
युवाओं और अनुभवी लोगों को जिम्मेदारी देना चाहते है राहुल
लोकसभा में आए नतीजे के बाद अब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का पूरा फोकस संगठन को मजबूती और नए युवा चेहरों को मौका देनें में केंद्रित हैं। सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी नए युवाओं और अनुभवी लोगों को जिम्मेदारी देना चाहते है जिसको लेकर लगातार 10 जनपथ पर बैठकों का सिलसिला जारी है।
Kolkata Rape Case में आया नया मोड़, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़ने वाले डॉक्टर ने किए चौकाने वाले खुलासे