India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक खास वीडियो शेयर किया। वीडियो में राहुल गांधी और राजनीति में मजबूत पकड़ बनाने वाले लालू यादव से राजनीतिक चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। 56 सेकेंड के वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लालू यादव से कई सवाल सवाल किए और लालू यादव ने अपने शानदार अंदाज से उसके जवाब दिए।
बातचीत में क्या बोले लालू यादव
राहुल गांधी ने सबसे पहले लालू यादव पूछता कि आपने इसमें (मटन) में सब कुछ मिक्स करके डाला है तो इसमें और राजनीति में क्या अंतर है? जिसके जवाब में लालू यादव यह वीडियो पुराना है जिसे अब शेयर किया गया है।
राहुल गांधी ने जब लालू यादव से अपने और देश के नए पीढ़ी के नेताओं को सीख देने पर सवाल किया तो जवाब में लालू यादव ने कहा कि आपके माता-पिता, दादा-दादी ने जो देश को नया राह दिया था, नए रास्ते दिए थे उसे भूलना नहीं। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान नूंह हिंसा पर भी चर्चा हुई। इस वीडियों में तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंसा के जरिए देश के माहौल को खराब किया जा रहा है।
बीजेपी पर भी बोला हमला
बातचीत के दौरान राहुल गांधी बीजेपी को लेकर भी सवाल करते हैं और पूछते हैं कि 10-15 सालों में ये जो बीजेपी के लोग नफरत फैला देते हैं इसका राजनीतिक कारण क्या है? इसके जवाब में लालू यादव कहते हैं कि राजनीति की भूख जो होती है वो मिटती नहीं है।
एक दिन पहले ही हुई थी विपक्षी गठबंधन की बैठक
बता दें कि राहुल गांधी की ओर से यह वीडियो विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में हुई बैठक के बाद शेयर किया गया है। इस वीडियो के जरीए विपक्षी दल एकजूटता का संकेत देने पर फोकस रखना चहाते है। बता दें कि राजनीतिक गलियारों में विपक्षी दलों में फूट की अटकलें आए दिन शामने आती है।
ये भी पढ़ें- Aditya L1 Launch Live: ISRO ने श्रीहरिकोटा से सौर मिशन Aditya L1 को किया लॉन्च