India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून के लिए मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। और पीड़ितों का हाल जानेंगे बीते दिन गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे। आज शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से मोइरांग के लिए रवाना हुए हैं।
नहीं मिली थी मोइरांग जाने की इजाजत
बता दें कि गुरुवार को सरकारी हेलिकॉप्टर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के चूराचांदपुर पहुंचे। जहा राहत शिविरों में उन्होंने लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता को मोइरांग जाना था। मगर प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। जिसके बाद राहुल गांधी शाम को चूराचांदपुर से इंफाल लौट आए। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और आज सुबह मोइरांग के लिए रवाना हो गए हैं।
राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के मुताबिक, वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे और वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। वे दौरे के बाद इंफाल लौटेंगे और समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मिलेंगे।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
बीते दिन राहुल गांधी ने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। जिसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया, “मैं मणिपुर में अपने भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदाय के लोगों ने यहां मुझे प्यार दिया। सरकार ने मुझे रोका यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।”
- Also Read: पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी, देश के इन राज्यों को राहत के नहीं आसार
- Also Read: Petrol-Diesel के ताजा रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव