India News (इंडिया न्यूज), Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के सत्र का पहला दिन आज शुरू हो गया है। इस बार संसद में विपक्ष भी काफी मजबूत स्थिती में है। विपक्ष मोदी 3.0 सरकार को कई मुद्दों में घेरने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर उनके 15 दिनों के काम को लेकर निशाना साधा है।
NDA के पहले 15 दिन
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर NDA सरकार के पिछले 15 दिनों में हुई बड़ी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्विट में लिखा कि, ” NDA के पहले 15 दिन! जिसमें पहल भीषण ट्रेन दुर्घटना, दूसरा कश्मीर में आतंकवादी हमले, तीसरा ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, चौथा NEET घोटाला, पांचवा NEET PG निरस्त करना, छठा UGC NET का पेपर लीक, सातवा दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे हुए, आठवा आग से धधकते जंगल, नौवा जल संकट और दसवाँ हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें।”
मानसिक रूप से बैकफुट मोदी सरकार
राहुल ने आगे कहा कि “नरेंद्र मोदी अब मानसिक रूप से बैकफुट पर है और वह बस अब अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और ये ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ संसद में उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं दिया जाएगा।”
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…